बरेली: यहां झूठी शान की खातिर नाबालिग बेटी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेटी का कसूर सिर्फ इतना था वो गैर मजहब के लड़के से प्रेम करती थी और उसी से शादी करना चाहती थीं। जिस वजह से परिजनों ने उसे मारकर जला दिया गया। पुलिस भी फिलहाल ऑनर किलिंग का मामला मान रही है । सूचना मिलते ही आईजी रेंज डीके ठाकुर और एसएसपी जोगेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली ।
नदेली गाँव की रहने वाली किशोरी का गाँव के ही एक युवक से अफेयर चल रहा था । अफेयर गैर मजहब था, लिहाजा परिजन इसका विरोध कर रहे थे । होली के अगले दिन युवक किशोरी को भगाकर ले गया था। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किशोरी बरामद कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया था । इतना ही नहीं किशोरी के परिजनों ने लड़के का घर भी फूंक दिया था।
गाँव में चर्चा है कि जल्द ही कोर्ट में किशोरी के बयान दर्ज होने थे। परिजन आरोपी के खिलाफ बयान दर्ज कराने का दबाव बना रहे थे । लेकिन किशोरी युवक से शादी करने की जिद पर अड़ी थीं। युवती के परिजनों को ये सब मंजूर नहीं था। रविवार की रात परिजन रिश्तेदारी से किशोरी को घर बुलाकर लाये और रात को उसे समझाया । लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसे टॉर्चर किया । आशंका जताई जा रही है कि किशोरी की हठ से तंग आकर बीती रात उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और कुछ लोग गाँव के शमशान भूमि के शव फूँकने लगे । पुलिस ने मौके पर पहुँच अधजला शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया ।
घटना के बाद डायल 100 पुलिस जब नदेली गांव पहुंची, तो कोई बोलने को तैयार नहीं था । सभी पुलिस को देखकर घरों में छिप गए । किशोरी के परिजन भी फरार हो गए जबकि पुलिस ने किशोरी की माँ को गिरफ्तार कर लिया है ।
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने की वजह से गाँव में पहले से तनाव की स्थति है। किशोरी के परिजन आरोपी युवक का घर फूंक चुके हैं । अगर हल्का चौकी प्रभारी किशोरी और उसके परिजनों पर नजर जमाये रहते तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती ।
बरेली में 24 घण्टे में ऑनर किलिंग की ये दूसरी वारदात सामने आई है। झूठी शान की खातिर शाही में भी कल एक लड़की को घर वालों ने मार डाला था।