अपने बयानों के लिये अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सैकड़ों महिला और पुरुषों ने योग किया। बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर गोरखपुर जिले में गोरक्षनाथ मंदिर योग स्थली होने के कारण योग की क्रिया पूरे साल चलती है। यहां 15 जून से योग शुरू किया जाता है और 21 जून यानि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन योग करने के पश्चात समाप्त की जाती है। यहां बेहतर योगा करने वालो को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत भी किया जाता है।
आज शहर के विभिन्न स्थानों पर योग शिबिर लगाया गया। आज विंध्यवसनि पार्क में महापौर डॉ सत्या पाण्डेय के साथ लोगों ने एक साथ योग किया।
#YogaDay पर योग करते @yogi_adityanath सैकड़ों लोगो ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में लिया भाग। pic.twitter.com/FudmcDh8c9
— Samachar Plus (@samachar_plus) June 21, 2016