इटावा- इटावा के थाना जसवन्त नगर इलाके में धान के खेत में एक महिला का शव पड़ा मिला है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टर्माटम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि मामला सुसाईड का लगता है, लेकिन अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है। सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी। बताया जा रहा है कि थाना जसवन्त नगर इलाके के खेडा बुजुर्ग की रहने वाली 32 वर्षीय विमला बकरी चराने के लिए खेतों पर गयी हुयी थी, लेकिन जब वह घर नहीं लौटी तो पुलिस को सूचना दी गई। स्थानीय निवासी जितेन्द्र का कहना था कि मृतक महिला का अपने ससुराल में विवाद चल रहा है और वो कई सालों से मायके में अपने पिता के साथ रह रही थी।