कानपुर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को यहां साफ कर दिया कि समाजवादी पार्टी 2017 के आगामी विधानसभा चुनाव में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। उन्होने कहा कि सपा ने तीन साल के भीतर सूबे में जितना काम किया है, उतना काम कहीं नहीं हुआ है और इसीलिए अपने काम के दम पर पार्टी विधानसभा चुनाव में उतरेगी।
यहां ग्रीनपार्क में आयोजित आशा यात्रा में शामिल होने के दौरान जब पत्रकार वार्ता में अखिलेश से सवाल किया गया कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी किस दल के साथ सहयोग कर सरकार बनाएगी, इस पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में अगला चुनाव अपने दम पर अकेले लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसी पार्टी का नहीं होता है, वह तरक्की करने के लिए समझौता करता है तथा आगे बढ़ने के लिए बलिदान करता है। अखिलेश ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जो लोग इस तरह के पदों पर बैठे हैं, उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए। हम प्रदेश में विकास, बेराजेगारी और तरक्की पर काम कर रहे है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता द्वारा राम मंदिर बनाए जाने के सवाल के पर अखिलेश ने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि जो लोग माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे है और माहौल खराब कर रहे है, उन्हें पकड़ो और उनसे सवाल पूछो। उन्होंने कहा कि आप जिस दल का नाम ले रहे हो वह भी तो प्रदूषण ही फैला रहा है।
सीएम अखिलेश ने कहा, 'कोई भी चीज अगर सीमा के बाहर है तो उसे प्रदूषण माना जायेगा। हर चीज सीमा के अंदर ही हो तो अच्छी लगती है, अगर सीमा के बाहर चली गई तो फिर वह गलत है। अब कौन सा दल प्रदेश या देश में प्रदूषण फैला रहा है यह बात आप हमसे बेहतर जानते है।'