बस्ती. यूपी के बस्ती में सोमवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां खराब में बस को धक्का रहे लोगों को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में छह लोगों के मौत होने की खबर है। वहीं दो गंभीर रुप से घायल हो गए है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें फैजाबाद रेफर कर दिया गया है। इस घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है।
-जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में हुआ।
-बताया जा रहा है कि प्रयाग डिपो की बस छावनी थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर ख़राब हो गई।
-ड्राइवर ने यात्रियों से धक्का लगाने को कहा, आठ यात्री बस को धक्का लगाने उतरे तभी पीछे से आ रही तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।
-इस हादसे में 6 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज चल रहा है।
-पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं ट्रक समेत ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
सीएम योगी ने जताया दुख
-सीएम योगी ने इस घटना पर दुख जतायाा है और जिला प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने और मृतकों को नियमानुसार मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने बस्ती जनपद में सड़क हादसे में यात्रियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 1, 2018