बलिया. बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह हमेशा अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने मुन्ना बजरंगी की हत्या पर विवादित बयान दिया है। जिसे लेकर वह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। बीजेपी विधायक ने कहा कि संविधान ने न्याय करने में देर की तो ईश्वरीय शक्ति ने मुन्ना बजरंगी को मारने के लिए किसी को प्रेरित कर दिया।
क्या कहा
-बीजेपी विधायक ने कहा - मैं तो मानता हूं कि ईश्वरीय व्यवस्था ही है। संविधान भले ही थोड़ा देर लगाए हुए था लेकिन किसी न किसी के दिमाग में इस तरह की बात के लिए प्रेरित कर दिया ऊपर वाले ने .... इस घटना से यह प्रमाणित हो गया कि जो जैसा करेगा, उसको उसका फल भुगतना पड़ेगा। जेल में मौत जरूर हुई है. देखिए ऊपर की सृष्टि का संचालन जो करता है, वह अपने हिसाब से सृष्टि चलाता है। वो जिसको दंड दिलवाना चाहता है, जिसके हाथ से दंड दिलवाना चाहता है, वह दिलवाता है।