नई दिल्ली. काफी समय से विवादों मे रही प्रकाश झा की फिल्म लिपस्टिक अंडप बुर्का का पोस्टर आउट हो गया है। अभी तक 10 से ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी इस फिल्म के पोस्टर में एक अश्लील इशारा दिखाया गया है जिसमें एक उंगली की जगह पर लिपस्टिक को दिखाया गया है।
21 जुलाई को होनी थी रिलीज
-महिला प्रधान इस फिल्म में गाली-गलोच और अश्लीलता दिखाई गई है।
-इस वजह से सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी थी।
-फिल्म पहले 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी।
-लेकिन इसी तारीख को अर्जुन कपूर और अनिल कपूर की फिल्म मुबारकां की रिलीज डेट होने के चलते प्रकाश झा ने रिलीज डेट में बदलाव किए है।
-वहीं इस फिल्म का ट्रेलर 14 अक्टूबर 2016 को रिलीज किया जा चुका है।
-रतन पाठक शाह, कोंकणा सेन शर्मा, प्लाबिता बोरठाकुर और आहना कुमरा फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे।
-इसके अलावा एक्टर सुशांत सिंह और विक्रम मेसी भी इसमें नजर आएंगे।
-अलंकृता श्रीवास्तव निर्देशित यह फिल्म समाज के विभिन्न वर्गो की महिलाओं की इच्छाओं को दर्शाती है।
#LipsticUnderMyBurkha new poster release @prakashjha27 @ZoomTV @NavbharatTimes @EktuEkta @altbalaji @PJP_Online pic.twitter.com/GCt99uBBTb
— SANJAYMISHRAKATYANI (@bollywoodwikipe) June 19, 2017