रुड़कीः यहां वीजा दिलाने के नाम पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से दो लाख 32 हज़ार की ठगी का मामला सामने आया है। रुड़की निवासी क्याकिंग कैनोइंग की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सोनिया राणा ने चंडीगढ़ की एक कंपनी से कनाडा जाने के लिए वीज़ा का आवेदन किया था।
जिसके चलते चंडीगढ़ की कंपनी मैक ग्लोबल एजुकेशन एक्सपर्ट को साढ़े सात लाख का भुगतान किया गया था लेकिन कंपनी ने महिला खिलाड़ी के 2 लाख 32 हज़ार रुपये आजतक नहीं लौटाए। महिला खिलाड़ी सोनिया राणा पिछले दो माह से पुलिस के चक्कर काट रही है।
अब पुलिस के बड़े अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने कंपनी के दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस मामले में महिला खिलाड़ी सोनिया राणा का कहना है कि कंपनी की लापरवाही के चलते उसका कैरियर बर्बाद हो चुका है। उसकी पढ़ाई भी छूट चुकी है ऐसी कंपनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए । सोनिया का आरोप है कि उनकी कनाडा की पढ़ाई भी नहीं हो पाई है।