वाराणसी. लखनऊ में विवेक तिवारी की हत्या के बाद यूपी पुलिस पर कई सवाल उठ रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बच्चों ने एक अलग अंदाज में अपील करते हुए अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं । इसके लिए बाकायदा बच्चों की तरफ से अपने पेरेंट्स को एक पोस्टर तैयार करके दिया गया है जिसमें साफ-साफ लिखा है कि पुलिस अंकल के रोकने पर गाड़ी तो रुक जाएगी लेकिन प्लीज पुलिस अंकल गोली मत मारिएगा।
-बच्चों के इस संदेश को लेकर स्थानीय निवासीयों की माने तो आज बच्चों असुरक्षा के भावना में माता- पिता को यह पोस्टर दे रहे हैं।
-इस पोस्टर पर लिखे संदेश से यह साफ समझ आ रहा है कि पुलिस का रवैय्या अंकुश वाला है।
- बच्चों के प्रति असुरक्षा को लेकर जो भावना हैं सरकार के प्रति रोष है।