फ्रांस सरकार के साथ राफेल डील पर कांग्रेस ने फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे तौर पर इस डील में हस्तक्षेप किया था। राफेल डील पर दोनों देशों की ओर से शीर्ष स्तर पर हो रही बातचीत में प्रधानमंत्री का भारतीय रक्षा मंत्रालय ने जमकर विरोध किया था।
राहुल गांधी ने राफेल डील के नए खुलासे पर हमला करते हुए कहा कि ये साबित हो गया कि चौकीदार चोर है। डील पर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने झूठ बोला था। राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार ने झूठ बोला। ये रक्षा मंत्रालय और कॉरपोरेट के बीच की लड़ाई है।
राहुल गांधी ने पिछले 2 दिन से मनी लॉन्ड्रिंग पर रावर्ट वाड्रा से पूछताछ पर कहा कि जितनी मर्जी हो उतनी जांच कराइए, हमें कोई परेशानी नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री को राफेल मामले पर कुछ बोलना चाहिए।