नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर में लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से लगातार फायरिंग की जा रही है। ताजा मामला आज सुबह का है। पाक ने कश्मीर के राजौरी सेक्टर में फायरिंग की। इस फायरिंग में एक जवान शहीद हो गए और एक 9 साल की बच्ची की मौत हो गई है। वहीं एक महिला घायल हो गई। जवान का नाम नायक मुदसीर अहमद बताया जा रहा है और लड़की का नाम सजीदा काफील है। भारतीय सेना पाक को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाक के चार सैनिक ढेर कर दिए हैं। फिलहाल दोनों और से फायरिंग जारी है।
पुलगामा के त्राल के रहने वाले थे मदसीर अहमद
-आज सुबह करीब 7.30 पाक ने POK पर पुंछ के बालाकोट और राजौरी के मंजाकोट में सीजफायर तोड़ा ।
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस बंकर में मुदसीर अहमद मौजूद थे उसी बंकर में पाकिस्तानी सेना की ओर से मोर्टार दागे।
-नायक मुदसीर अहमद 37 साल के थे। वह पुलवामा के त्राल के रहने वाले थे।
भारतीय चौकियों पर गोलीबारी कर रहा है पाक
-रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि 'पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी शुरू कर दी है। '
-उन्होंने बताया कि 'पाकिस्तानी सेना ने सुबह 7.30 बजे छोटे, स्वचालित हथियारों और मोटार्रों से गोलीबारी शुरू की, जो अब तक जारी हैं।'
-उन्होंने ये भी कहा कि 'भारतीय सेना इस हमले का प्रभावी और मुंहतोड़ जवाब दे रही है।'